There is a war between Ukraine and Russia. The ongoing war between the two has created an atmosphere of tension all over the world. In such a situation, all eyes are fixed on Russia and Ukraine. Everyone knows the President of Russia, Vladimir Putin. But do you know who is the President of Ukraine and what did he do before? Let us tell you.The name of the President of Ukraine is Volodymyr Zelenskyy. In 2019, he took charge of Ukraine as President. Volodymyr Zelenskyy used to be an actor and comedian before becoming president. At the age of 17, he participated in a local comedy competition.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों के बीच चल रहे युद्ध ने दुनियाभर में टेंशन का माहौल बना दिया है. ऐसे में सभी की नजरें रूस और यूक्रेन पर जमी हुई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं और पहले वह क्या करते थे? आइए हम आपको बताते हैं.यूक्रेन के राष्ट्रपति का नाम Volodymyr Zelenskyy है. 2019 में उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में यूक्रेन की कमान संभाली थी. राष्ट्रपति बनने पहले Volodymyr Zelenskyy एक एक्टर और कॉमेडियन हुआ करते थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने लोकल कॉमेडी कम्पटीशन में भाग लिया था.17 साल की उम्र में Volodymyr Zelenskyy ने KVN नाम की लोकल कॉमेडी कम्पटीशन की टीम को ज्वॉइन किया था. इसके बाद उन्हें जल्द ही यूक्रेन की टीम Zaporizhia-Kryvyi Rih-Transit में परफॉर्म करने का मौका मिला. इस टीम ने KVN की मेजर लीग में परफॉर्म किया था और 1997 में जीत भी हासिल की थी.इसी साल Volodymyr Zelenskyy ने Kvartal 95 नाम की टीम बनाई थी. 1998 से 2003 तक इस टीम ने मेजर लीग में हिस्सा लिया था और यूक्रेन की KVN लीग की सबसे ज्यादा कमाई करने टीम बनी. इस टीम ने मॉस्को में ढेर सारा समय बिताया और पोस्ट सोवियत देशों में लगातार टूर भी किए थे.
#UkrainePresident